मोतिहारी, दिसम्बर 23 -- कोटवा, निज संवाददाता। कोटवा थाना क्षेत्र के चिउटाहां में सोमवार को पकड़े गए तीनों तेल कटवा गिरोह के अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं। पकड़े गए अपराधियों में विकास कुमार उर्फ पकौड़ी कोटवा एनएच किनारे अवस्थित एक लाइन होटल के संचालक के पिता को गोली मार हत्या करने के मामले में वांछित था, जिसे पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। अपराधियों के पास से एक कट्टा, चार मोबाइल और एक वाहन जब्त किया गया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तेल कटवा गिरोह तेल चोरी करने एवं लूटपाट के लिए क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना पर डीएसपी सदर 2 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वाहन जांच शुरू की गई। कोटवा - मोतिहारी रोड में चिउटाहां गांव के समीप एक वाहन ...