पटना, दिसम्बर 19 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर अंचल कार्यालय के लिपिक श्याम चंद्र किशोर को 8 हजार रुपये घूस रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को जैसे ही रिश्वत की रकम लिपिक ने अपने हाथ में ली वैसे ही विजलेंस की टीम की इंट्री कार्यालय में हुई। गिरफ्तार लिपिक श्याम चंद्र ने कार्यालय में आये एक व्यक्ति से भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) बनाने के लिए 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। निगरानी ब्यूरो ने बताया कि एलपीसी बनाने के लिए 8 हजार रुपये बतौर रिश्वत दिए जाने की मांग किए जाने की शिकायत पीड़ित ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दर्ज कराई थी। निगरानी ब्यूरो ने इसकी जांच कराई। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड दर्ज कर लिपिक को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया और रिश्वत की रकम लेते हुए गि...