लखनऊ, जनवरी 24 -- गोमतीनगर स्थित राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज की मेडिकल छात्रा की मौत हो गई। वह परीक्षा देने के लिए कुछ दिन पहले घर से आई थी। बीती रात अचानक छात्रा की तबीयत गंभीर हो गई थी। आनन-फानन उसे लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान छात्रा की सांसें थम गई। बिहार स्थित मुज्जफरपुर निवासी अंकिता बीएचएमएस 2022 बैच की छात्रा है। वह लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में मां के साथ पीजी में रहती थी। कुछ दिन पहले कॉलेज में चल रहे प्रयोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए आई थी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पुष्कर ने बताया कि छात्रा काफी होनहार थी। प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए छात्रा पीजी में आई थी। बिहार में उसका इलाज चल रहा था। वह अस्पताल में भर्ती थी। उसे लिवर समेत दूसरी गंभीर बीमारियां थीं। यह बात उसने कॉलेज प्रशासन को नही...