मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। मुजफ्फरपुर में नए सत्र के क्रिकेट संचालन के लिए 28 दिसंबर से 10 जनवरी तक टीमों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव रचना शर्मा ने बताया कि सोमवार को मिठनपुरा स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रजिस्ट्रेशन के बाद जिला सीनियर, अंडर-16 व 19 जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा। अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के सभी मैच लाल बॉल से खेले जाएंगे। वहीं अंडर- 19 एवं सीनियर आयु वर्ग के सभी मैच सफेद गेंद से होंगे। जानकारी हो कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने घरेलू टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...