मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर-कपरपुरा नई रेललाइन पर नवंबर से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इसे लेकर समस्तीपुर रेल मंडल ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। ऑपरेटिंग विभाग के एक अधिकारी की मानें तो नवंबर के पहले हफ्ते में नई रेललाइन का निरीक्षण हो सकेगा। फिर फिटनेस मिलने पर परिचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसे लेकर समस्तीपुर मंडल की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेल लाइन दोहरीकरण योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर-कपरपुरा के बीच सात किमी रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य करीब तीन माह पहले पूरा हो चुका है। अब सिर्फ बीबीगंज आरओबी के पास क्रॉस प्वाइंट का निरीक्षण शेष है। इसके संबंध में बताया जाता है कि सीआरएस निरीक्षण के समय यह तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से ट्रेनों की रफ्त...