मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर 'अटल चौक रखने के प्रस्ताव रखने के साथ बुधवार को अटल चौक का बोर्ड भी लगा दिया। हालांकि अटल चौक का विधिवत नामकरण पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद व्यापक स्तर पर कार्यक्रम का आयेाजन किया जाएगा। उधर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में अटल चौक से लेकर शिव चौक मार्ग का भी नाम अटल रखने की बात कहते स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती गुरुवार को मनाया जाएगा। इस कड़ी में भाजपाईयों ने स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अटल चौक से शिव मूर्ति तक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सहि...