पीलीभीत, जनवरी 21 -- पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर में शहीद माखनलाल और नत्थूलाल की याद में 36 वां शहीद मेला लगाया गया। इस दौरान शहीद पार्क में शहीदों के स्मारक पर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह और समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में शहीद माखन लाल और नत्थूलाल की वीरगाथा के बारे में बताया गया। वर्ष 1937 में नत्थूलाल व माखनलाल ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देश हित में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इस अवसर पर हुई विचार और गोष्ठी में शहीदों की वीरता पर चर्चा हुई। इस दौरान शहीद ग्रामोत्थान विकास समिति के अध्यक्ष ओमपाल सिंह, उपाध्यक्ष आरके दीक्षित, मंत्री बिपिन मिश्रा और कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह के अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल मिश्रा, मंत्री अनुराग अग्निहोत्री, नरेशपाल सिंह सहित काफी संख्या में लो...