लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बुधवार को मुजफ्फरनगर में वेदान्ता विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने के लिए प्रायोजक संस्था को आशय पत्र सौंपा। निजी क्षेत्र के इस विश्वविद्यालय की स्थापना फतेह चंद चैरिटेबल इसकी स्थापना करेगा। राजधानी स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के छात्रों को यह निजी विश्वविद्यालय बड़ी राहत देगा। मुजफ्फरनगर व आसपास के जिले के विद्यार्थियों को आसानी से उच्च शिक्षा मिलेगी। योगी सरकार लगातार अधिक से अधिक संख्या में उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित कर युवाओं को प्रदेश में ही बेहतर उच्च शिक्षा की सुविधा देने पर जोर दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...