मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- जहां एक तरफ मुजफ्फरनगर की एशिया की प्रमुख गुड़ मंडी में बुधवार से गुड़ की नई आवक के साथ रौनक लौट आई है वहीं दूसरी तरफ एक अक्तूबर से जिले के छह क्रय केन्द्रों पर धान की भी खरीद शुरू हो गई है। इसके अलावा नई मंडी में आढ़तियों के यहां पर किसान धान बेचने पहुंचने रहे हैं। जिले के जानसठ, सिसौली, बुढ़ाना, बिटावटा, फुगाना, कन्हैडा आदि क्षेत्रों में शुगर मिल चलने से पहले ही कोल्हूओं पर गुड़ बनाने का काम शुरू हो गया है। कोल्हू संचालकों ने छोटे और मझोले किसानों से 325 रुपये प्रति कुंतल गन्ने की खरीद कर कर गुड़ बनाने का काम शुरू कर दिया है। उधर कोल्हूओं पर गुड़ बनते ही नई मंडी गुड़ मंडी में भी नए गुड़ की आवक भी शुरू हो गई है। गुड़ कारोबारी संजय मिश्रा, अचिंत मित्तल इन्द्रपाल, सतीशचंद्र आदि ने अगले सप्ताह से आवक और कारोबार में...