एटा, अक्टूबर 12 -- रविवार को श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल आगरा रोड पर 49वीं स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जूनियर बालक का फाइनल मुकाबला शामली और मुजफ्फनगर के मध्य खेला गया। मुजफ्फरनगर की टीम मैच 30-21 अंकों के साथ जीतकर विजेता बनी जबकि शामली की टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच विजेता-उपविजेताओं को जिला कबडडी एसोसिएशन की ओर से ट्राफी एवं खिलाडियों को ट्रैक शूट प्रदान किये गये हैं। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव रजनीश यादव ने बताया कि रविवार को लीग मैच जीतने के बाद पहला क्वार्टर फाइनल मैच बिजनौर और आगरा के मध्य खेला गया। जिसमें बिजनौर ने 31- 14 से मैच जीता। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच फिरोजाबाद और शामली के मध्य खेला गया। जिसमें शामली ने फिरोजाबाद पर 31-20 से जीत हासिल की। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मुजफ्फरनगर और मथुरा की मध्य खेला गया। इसमें मुजफ्फरनगर में 28 -1...