मुजफ्फर नगर, जून 12 -- भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुजफ्फरनगर का नाम शुकदेव नगर रखने की मांग रखी। कहा कि श्रीशुकदेव जी भागवत कथा के आदि प्रवक्ता रहे। सबसे पहले शुकतीर्थ धाम में राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई थी। स्वामी ओमानंद ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर की महिमा शुकतीर्थ धाम से देश और दुनिया में बढ़ रही है और शुकतीर्थ धाम की नींव भागवत कथा के माध्यम से भगवान श्री शुकदेव ने रखी है। शुकतीर्थ धाम भारत की धार्मिक आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। स्वामी ओमानन्द ने सिंचाई विभाग के डाक बंगलों में शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव द्वारा स्थापित कालेजों की भूमि लीज पर देने या भूमि कम लागत पर दिये जाने तथा इन कालेजों को राजकीय बनाने की पत्रावली दी। स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि शु...