नैनीताल, अक्टूबर 2 -- नैनीताल। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों पर किए गए अमानवीय दमन को आज तीन दशक बीत चुके हैं, लेकिन शहीदों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर गहरी चोट बताते हुए कहा कि आज लद्दाख में भी लोकतांत्रिक मांगों के खिलाफ वैसा ही दमन देखा जा रहा है, जैसा 1994 में उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने झेला था। उन्होंने लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत गिरफ्तार लोगों रिहाई की मांग की। साथ ही लोकतांत्रिक मांगों का समर्थन किया। इस मौके पर शिखा रावत, माया चिलवाल, डॉ. शीला रजवार, राजीव लोचन साह, दिनेश उपाध्याय, यशपाल रावत, महेश जोशी, जस्सी राम आर्या, पंकज भट्ट, तारा सिंह बि...