मुजफ्फर नगर, सितम्बर 16 -- मीरापुर। क्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बलीपुरा के पास टायर पंचर की दुकान करने वाले युवक का दुकान पर ही गोली लगा शव मिला। इससे हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी 24 वर्षीय फरमान पुत्र इकबाल गांव बलीपुरा के पास अरदास ढाबे के बराबर में टायर पंचर की दुकान करता था। रोज की तरह फरमान सोमवार रात अपनी दुकान में सोया हुआ था। मंगलवार सुबह एक कार चालक हवा डलवाने के लिए दुकान पर आया तो फरमान का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा दिखाई दिया। उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई थी। कार चालक ने शोर मचाया तो होटल से दौड़कर युवक वहां पहुंचे। उन्होंने फरमान के घर सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी जानकारी दी। परिज...