मुजफ्फर नगर, जनवरी 26 -- मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी-बडसू के बीच कार की टक्कर लगने से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घायलोँ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को सठेडी गांव निवासी इंटर का छात्र हिमांशु पुत्र बालकिशन अपने गांव के छात्र देवराज और मोहित के साथ बाइक से बडसू की और जा रहा था। सठेडी गांव से निकलते ही रजवाहे के समीप पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही ईको कार से बाइक की टक्कर हो गई । हादसे में हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर टक्कर के बाद सवारी से भरी ईको कर भी पलट गई इसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां...