बक्सर, मई 30 -- जांच जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने घटना के बाद हर किसी के हरे पर दहशत दिखा डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मुगांसी गांव में शुक्रवार को फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गयी। हालांकि फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुगांसी गांव में बिहार सरकार की जमीन पर कब्जे को लेकर गांव के दो गुट आमने-सामने है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। ग्रामीण ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन पर कब्जे को लेकर गांव के दो पक्ष लंबे समय से आमने-सामने है। सूचना पर अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन, फ...