कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- संदिग्ध हाल में मिले युवक से बाइक को लेकर पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी मिली है। युवक ने बताया कि पांच सिक्के देकर उसने बाइक खरीदी है। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसके दो अन्य साथियों से मुगलकालीन 245 सिक्के बरामद हुए। इस गिरोह के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। कोखराज थाना पुलिस शनिवार की रात को हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बरीपुर निवासी कमलेश मौर्य संदिग्ध परिस्थितियों में दिखा। इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य के कहने पर सिपाहियों ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। बाइक के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने पांच सिक्के देकर बाइक खरीदी है। प्रभारी ने पूछा कि पांच सिक्के में कौन बाइक मिलती है। कमलेश ने बताया कि उसको यह सिक्के भुल्लन उर्फ श्रीपत उर्फ चैतू नि...