बगहा, जून 15 -- सिकटा। प्रखंड के लखौरा व बैरगिया गांव सीधे जिला मुख्यालय की सड़क से जुड़ेंगे। धनकुटवा पंचायत के दोनों गांव के लिए रांगी शाखा नहर के रास्ते बैशखवा चौक तक पक्की सड़क बनेगी। विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता की पहल पर 6.5 किलोमीटर सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक श्री गुप्ता ने बताया कि सिकटा प्रखंड का धनकुटवा पंचायत का धनकुटवा, लखौरा, बैरगिया व पंड़ई टोला आदि गांव जिला मुख्यालय से नहीं जुड़ पाए थे। यह सड़क रांगी शाखा नहर के तटबंध पर बनेगी। धनकुटवा के पैक्स अध्यक्ष सूर्यमंगल पांडेय, मनोहर राम ने कहा सड़क से लाभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...