प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित प्रयागराज की 72 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसका मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2425 अभ्यर्थिनियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। कलक्ट्रेट के संगम सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सभी चयनितों को शुभकामाएं दीं। कार्यक्रम में महापौर के अलावा सांसद प्रवीण पटेल, विधायक दीपक पटेल, गुरुप्रसाद मौर्या विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी, भाजपा की जिलाध्यक्ष (गंगापार) निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष (यमुनापार) व कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...