बांका, जून 14 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रंगमटिया गांव के ग्रामीणों ने ग्रामीण सड़क विवाद में स्थानीय अंचल प्रशासन की उदासीनता से परेशान होकर शुक्रवार को बेलहर झाझा मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। दो घंटे तक जाम रहने के कारण आवागमन बाधित हो जाने से आम यात्रियों को परेशान होना पड़ा। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को जनता दरबार में समस्या का समाधान करा देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया। ग्रामीण आनंदी यादव, बासदेव यादव, अझोला देवी, प्रमोद यादव, विजय यादव, पंजाबी कुमार यादव, बिमली देवी, सुमिया देवी, यशोदा देवी, शोभनी देवी, मोहरील यादव, लालजीत यादव आदि ने बताया कि गांव का एक व्यक्ति पूर्वजों के काल से रहे ग्रामीण सड़क पर जबरन मकान का निर्माण करा रहा है। जबकि ...