लखीसराय, जून 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के मिनी बायपास रोड स्थित रेफरल अस्पताल के समीप मुख्य सड़क की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। बीते कई महीनों से यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते आए दिन बड़े छोटे वाहन दुर्घटनाओं के शिकार होते रहते हैं। हालांकि समय समय पर ईंट, मोरंग आदि से अस्थायी मरम्मत जरूर कराई जाती है। लेकिन वह स्थायी समाधान की दिशा में कारगर सिद्ध नहीं हो पा रही है। विशेष रूप से रेफरल अस्पताल के समीप लाखों रुपये की लागत से बना नाला भी इस समस्या को हल नहीं कर सका। नाले का पानी बहकर मुख्य सड़क पर फैल जाता है। जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यही जलजमाव हादसों की बड़ी वजह बन रहा है। ज्ञात हो कि बुधवार को नगर प्रशासन द्वारा टैंकलोरी की मदद से पानी को खींचकर जलजमाव को अस्थायी रूप से हटाया गया था। परंत...