शाहजहांपुर, जून 10 -- शाहजहांपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक और बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को लगने वाले जुमा बाजार को अब शहर की मुख्य सड़कों से हटाकर बहादुरगंज स्थित पावर हाउस के पीछे रेलवे ग्राउंड में स्थानांतरित किया जाएगा। सोमवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मौके का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फिलहाल जुमा बाजार मिशन स्कूल से लेकर मंडी होते हुए सुनहरी मस्जिद तक के क्षेत्र में लगता है, जो शहर की प्रमुख सड़कों जैसे जेल रोड और घंटाघर रोड से जुड़ा हुआ है। बाजार के दौरान इन सड़कों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनहित को प्राथमिकता देते हुए डीएम ने रेलवे ग्राउंड में पेयजल, साफ-सफ...