विकासनगर, जनवरी 14 -- मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को जनपद में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत स्किल हब सहसपुर का दौरा किया। क्षमता से कम छात्रों के प्रशिक्षण पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक माह में पूर्ण क्षमता का उपयोग किया जाए। मुख्य सचिव ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली एवं प्रशिक्षण पा रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रदेश के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र- छात्राओं को भ्रमण कराए। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में संचालित कोर्स को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की बात भी कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...