गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- ट्रांस हिंडन। मुख्य सचिव के जाम में फंसने पर यातायात विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह को हटा दिया गया। उनके स्थान पर संजीव चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रभारी निरीक्षक यातायात मनवीर सिंह के पास टीआई-नौ का चार्ज था। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन के अनुसार 22 दिसंबर को राजनगर एक्सटेंशन में रोटरी गोल चक्कर के पास मुख्य सचिव जाम में फंस गए थे। यह क्षेत्र मनवीर सिंह के पास था। सूचना पर जब वह मौके पर जाम के कारण जानने पहुंचे तो मनवीर सिंह ड्यूटी पर होने के बाद भी 15 मिनट की देरी से आए। इसलिए उन्हें टीआई-9 के चार्ज से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। टीआई-9 का चार्ज संजीव चौहान को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...