भभुआ, दिसम्बर 23 -- शहर के कचहरी पथ और एकता चौक से नगर परिषद ने हटवाया अतिक्रमण यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और आवागमन दूर करने का उद्देश्य (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और राहगीरों के आवागमन में हो रही परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर परिषद प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शहर के कचहरी पथ, एकता चौक व अन्य मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया और दुकानदारों व ठेला-खोमचा संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाया गया, जिससे नगर परिषद को कुल 8000 रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई। अभियान के दौरा...