मेरठ, दिसम्बर 14 -- सरधना। पिठलोकर गांव में लोग गंदगी और जलभराव की समस्या से परेशान हैं। सफाई कार्य न होने के कारण ये समस्या उत्पन्न हो रही है। शनिवार को ग्रामीणों ने जलभराव के विरोध में हंगामा कर दिया जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटी। ब्लॉक प्रशासन ने कर्मचारियों की टीम भेजकर सफाई अभियान शुरू कराया। ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमित सफाई कराने की मांग की है। सरूरपुर ब्लॉक के पिठलोकर गांव में लोग गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं क्योंकि गांव में नियमित सफाई नहीं हो रही है। गुलफाम, नजरु, धीर सिंह आदि ने बताया कि आबादी के बीच डेयरी बनी हुई हैं। डेयरी संचालक गोबर नालियों में बहाते हैं। इस कारण नालियां गोबर और गंदगी से चोक हो गई हैं। सफाई नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर दूर तक जलभराव हो रहा है। इसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ ...