धनबाद, दिसम्बर 23 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी/भूली मुख्य सड़क मार्ग के मैगजीन घर के समीप पुलिया के किनारे जमीन धंस गई है। इससे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कुछ राहगीरों ने बताया कि उक्त मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इस रोड से भूली, वासेपुर व धनबाद सहित कतरास, सिजुआ, तेतुलमारी लोग प्रतिदिन आना जाना करते हैं। बगल में निचितपुर टाउनशीप, मोहलीडीह, ईस्ट बसूरिया व बौआकला बड़ी बस्ती स्थित है। बता दें कि उक्त मार्ग में जहां सड़क धंसी है, वहां पुलिया है। जहां नीचे से पानी बहता है। सड़क से करीब बीस फीट गहरा गड्ढा है। घने कोहरा व रात के अंधेरे मे चलना खतरों से खाली नहीं है। कुछ राहगीरों ने उक्त स्थान पर झाड़ी से घेराबंदी कर दी है, लेकिन वह भी नहीं के बराबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...