चंदौली, जनवरी 22 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। न्यू गंजख्वाजा से लेकर न्यू दुर्गावती डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का गुरुवार को मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार और समूह महाप्रबंधक अरुण कुमार तिवारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल पटरी के रखरखाव, पुल और पुलियों जायजा लिया। इस दौरान विभागीय कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान द्वय अधिकारियों ने रेल ग्राइंडिंग मशीन से रेल पटरी की जांच कराई। इससे रेल पटरियों के गुणवत्ता और रखरखाव के बाबत जानकारी मिल सकी। अधिकारियों ने बताया कि रेल ग्राइंडिंग मशीन डीएफसी और भारतीय रेलवे के रखरखाव में अहम भूमिका निभा रही है। इसके उपयोग से रेल का सेवा जीवन दोगुना होता है और फ्रैक्चर की संभावना लगभग 45 प्रतिशत तक कम हो जाती है। निरीक्षण में उप मुख्य महाप्रबंधक जनक कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुमित कुमार,...