सासाराम, जून 13 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत कोचस में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए। जानकारी के अनुसार, इस बार नगर पंचायत में कुल 11 मुख्य पार्षद, 8 उपमुख्य पार्षद और 61 वार्ड पार्षद पदों के लिए प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रचार में पूरी ताकत झोंकने में जुट गए। पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन और पंपलेट के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंच बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अपने-अपने चुनाव चिन्हों को पहचान बनाकर प्रचार सामग्री तैयार करा रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं से लेकर घर-घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता भी इस बार के चुनाव में काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वार्ड स्तर पर स्थानीय ...