पूर्णिया, जून 10 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार विनोद कुमार गुंजियाल की अध्यक्षता में निर्वाचन नामावली के सतत अद्यतीकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की तैयारी को लेकर सभी बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को समाहरणालय सभागार में किया गया। समीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन नामावली का सतत अद्यतीकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा त्रुटि रहित निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार मौजूद थे। इससे पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा सोमवार को ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया ग...