भागलपुर, सितम्बर 19 -- नगर परिषद वार्ड 25 के लोग पेयजल से वंचित रहने से आक्रोशित होकर नगर परिषद पहुंचे, जहां अपने पार्षद के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया। वहीं नगर परिषद के मुख्य गेट को बंद कर नप कर्मी को बंधक बना दिया। जिससे कार्य कर रहे कर्मी को परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान कर्मी और प्रदर्शनकारी के बीच नोंकझोंक होते रहा। मौके पर थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। सहायक अभियंता, जेई आदि ने दो दिन में बोरिंग ठीक करने एवं नए बोरिंग कराने की बात कही इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...