कौशाम्बी, जनवरी 21 -- डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने एनआईसी सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा किया। इस दौरान विभिन्न कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी समेत सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया। डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण, एकत्र किए गए नमूनों, जब्त की कार्रवाई, लाइसेन्स निलम्बन व लम्बित वाद की समीक्षा के दौरान अपेक्षित कार्रवाई व प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी जाहिर किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेरिट के आधार पर कार्रवाई किया जाय तथा किसी व्यापारी को अनावश्यक परेशान न किया जाय। न्यायालय में लम्बित प्रकरणों पर पैरवी करने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध नि...