हापुड़, नवम्बर 5 -- गढ़मुक्तेश्व। कार्तिक मास की चतुर्दशी की संध्या पर कई लाख लोगों ने अपने दिवंगतों की आत्मशांति के लिए गंगा में दीपदान किया। किसी ने अपने बेटे के दीप लगाए तो किसी मासूम ने अपने पिता के दीपदान लगाकर आंखों में आसू बहाए। शाम होते-होते मेला मार्ग जाम से चौक हो गए। दीपदान कर दिवंगतों को किया याद- एक वर्ष की अवधि में परिवार में होने वाली मौत के बाद कार्तिक मास की चतुर्दशी मंगलवार की शाम को दिवंगतों की आत्मशांति के लिए गंगा किनारे दीपदान करने के लिए लाखों लोग उमड पड़े। रविवार की चार बजे के बाद उमड़े श्रद्धा के सैलाब के सामने सभी व्यवस्थाएं बोनी साबित हो गई। मेले को आने वाले मार्गों पर 4 किमी जाम तो नहीं लग पाया। परंतु गढ़ चौपला पर वाहनों की पहिए अवश्य थम गए। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने इस बार सुदृढ व्यवस्था करके जाम से राहत अवश्य दि...