गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा। पावर कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ शुक्रवार को ''सक्सेस स्टोरी'' के चयनित कर्नलगंज टाउन क्लस्टर में चल रहे स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन का जायजा लिये और घर घर पहुंचकर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल कार्य की गुणवत्ता को परखा बल्कि स्वयं उपभोक्ताओं के बीच जाकर उनसे सीधा संवाद भी किया। उपभोक्ताओं को बताया कि कैसे स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने और सटीक बिलिंग सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होंगे। तकनीक को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से उन्होंने उपभोक्ताओं के मोबाइल में स्मार्ट मीटर ऐप भी डाउनलोड कराया, जिससे अब वे अपनी बिजली खपत और बैलेंस पर पल-पल नज़र रख सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...