दुमका, दिसम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि।उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के आयोजन को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह-2026 को मुख्य समारोह स्थल पर प्रातः 9:00 बजे पुलिस लाइन दुमका में मुख्यमंत्री द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच की साज-सज्जा ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। वहीं सम्मानित अतिथियों एवं आमजनों के लिए बैठने की समुचित एवं...