लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गाजीपुर जिले में नोनहरा पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लिया और उनके अनुरोध पर जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। वाराणसी के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल की अध्यक्षता में एसआईटी जांच करेगी। इसके साथ ही गाजीपुर एसपी ने नोनहरा थानेदार समेत छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित और पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं डीएम गाजीपुर ने पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दिए हैं। नोनहरा में 11 सितम्बर को सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू की मौत हो गई थी। आरोप लगा था कि पुलिस की पिटाई से उनकी मृत्यु हुई है। इस मामले ने काफी तूल पकड़ लि...