मथुरा, जुलाई 19 -- निवर्तमान महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास 5 कालिदास मार्ग, लखनऊ पर मुलाकात की। जहां लोधी ने मुख्यमंत्री के साथ शहर की कई समस्याओं को लेकर चर्चा की। जिसमें मथुरा-वृंदावन की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था और जलभराव की निकासी पर बात हुई। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और जल्द सुधार के लिए आश्वासित किया। घनश्याम लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में हो रहे ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सम्पूर्ण कार्यों की सराहना कर कुछ सुझाव भी दिए। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री से ठाकुर बांके बिहारी कॉरिडोर का समर्थन किया। वहीं मंदिर के सेवायतों व दुकानदारों के हितों का ध्यान रखने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए गोवेर्धन मुड़िया मेला के ऐतिहासिक सफल आयोजन के लिए मथुरा प्रशासन...