देवरिया, सितम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा.अभय मणि त्रिपाठी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को चिकित्सक हित में लिए गए निर्णय जिसमें हास्पिटल के रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाकर 1 वर्ष से 5 वर्ष करने, हास्पिटल निर्माण हेतु भू उपयोग की पुरानी नियमावली में संशोधन करने एवं हास्पिटल के फायर अनापत्ति प्रमाणपत्र हेतु सेटबैक की अनिवार्यता खत्म करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सक अपना कार्य सेवा भाव के साथ करें। सरकार उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करेगी। डा. मणि ने प्रदेश स्तरीय चिकित्सक सम्मेलन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आने हेतु आमंत्रित किया। इसके लिए उन्होंने शीघ्र समय देन...