बलिया, दिसम्बर 31 -- चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान नगर पंचायत के विकास के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। चेयरमैन के अनुसार नगर पंचायत से जुड़ी कुल चार बिंदुओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा। उन्होंने कार्यों के लिए धन मुहैया कराने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत में जल निकासी की समस्या वर्षों से है। घरों का पानी सड़कों पर बहने से सड़कें भी अक्सर टूट जाती हैं। चेयरमैन ने क्षेत्र के 52 मौजे के आस्था स्थल रामशाला के जीर्ण-शीर्ण स्थिति से अवगत कराते हुए उसके सुंदरीकरण की बात की। यह भी जानकारी दी कि ऐतिहासिक तेलिया पोखरे के सुन्दरीकरण के लिए एक करोड़ रुपए नगर पंचायत को मिल चुके हैं। पोखरे के चारों ओर हुए अतिक्रमण की समस्या...