गोपालगंज, जनवरी 13 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। जद यू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर गोपालगंज जिले के चनावे में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग की। सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिले की स्वास्थ्य जरूरतों और स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता को विस्तार से रखा। मुलाकात के दौरान डॉ. सुमन ने कहा कि चनावे क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से न सिर्फ गोपालगंज, बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। इससे उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी और युवाओं को मेडिकल शिक्षा के अवसर भी प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांसद की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए चनावे में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का आश्वासन दिया...