पलामू, नवम्बर 5 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को नियोजन, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, श्रम विभाग के कार्यो की समीक्षा की। बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास के लिए गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स के कार्य में प्रगति की भी जानकारी ली। समाहरणालय में मंगलवार को हुई बैठक में उपायुक्त ने सरकारी कौशल विकास योजनाओं विशेष रूप से मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जागरूकता निर्माण के लिए विभिन्न विभागों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय प्लेसमेंट के अवसरों को बढ़ाने के लिए, उद्योगों से कार्यबल आवश्यकताओं और विशिष्ट कौशल आवश्यकताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने पर बल दिया। सभी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की। सामाजिक सुरक्षा कोषांग संचालित योजनाओं...