गिरडीह, दिसम्बर 19 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के तत्वावधान में रोजगार मेला सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों युवा और युवतियों ने अपना पंजीकरण करवाया। जानकारी दी गई कि इसके माध्यम से सिलाई, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सोलर टेक्नीशियन, कस्टमर केयर आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण रांची में दिया जाना है। बताया गया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिसके बाद रोजगार के लिए उन्हें सपोर्ट किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...