गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कराटे का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मिले। बच्चों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए गुलाब के फूल भेंट किए। मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्नेहपूर्वक चॉकलेट दी और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। मंदिर परिसर में सुबह का यह दृश्य सौहार्द और ऊर्जा से भरपूर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...