हापुड़, सितम्बर 18 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति, सामने आ रही चुनौतियों एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि पात्र युवाओं को समय पर लाभ मिल सके और वह आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। जिसने हापुड़ जनपद में अपने वार्षिक लक्ष्य का 143 फीसदी प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि...