मुंगेर, सितम्बर 14 -- मुंगेर,निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को जिले में बड़े पैमाने पर लागू करने की दिशा में जीविका मुंगेर लगातार कदम बढ़ा रही है। जिले में कुल तीन संवाद रथ चलाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आमजन विशेषकर महिलाओं को इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह संवाद रथ प्रतिदिन अलग-अलग प्रखंडों और पंचायतों का भ्रमण कर रहा है तथा स्थानीय स्तर पर नुक्कड़ सभा, ऑडियो-वीडियो संदेश और पर्चा वितरण के जरिये योजना की विस्तृत जानकारी पहुंचा रहा है। यह संवाद रथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को योजना की शर्तों, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और इसके लाभों के बारे में बताया जा रहा है। खासतौर पर उन महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है, जो स्वरोजगार शुरू करने की इच्छा रखती हैं लेकिन संसाधन या जानकारी की कम...