बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सिलाव प्रखंड के दर्जनों ग्राम संगठनों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए सैकड़ों महिलाओं ने आवेदन भरा है। इसके तहत प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रुपए योग्य लाभुकों को कारोबार करने के लिए दिया जाएगा। बीडीओ प्रह्लाद कुमार ने बताया कि 11 सितंबर से जीविका समूह से जुड़ी दीदियों का आवेदन भरना शुरू हो चुका है। सामुदायिक उत्प्रेरक, लेखापाल और अन्य कर्मी द्वारा फॉर्म भरने और आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करने का काम किया जा रहा है। इसके बाद समूह में नए सदस्यों के जुड़ने के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...