कटिहार, अक्टूबर 4 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में गयी राशि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में गयी राशि प्रथम क़िस्त के तहत दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिली कटिहार, वरीय संवाददाता जीविका द्वारा तीन अक्टूबर को डीआरसीसी कांफ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के 25 लाख महिला लाभार्थी के खाते में राशि भेजी गई। इससे संबंधित कार्यक्रम में, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जिले से जुड़ी महिलाओं को संबोधित किये। मौके पर उपस्थित जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, सदर विधायक तारकेश्वर प्रसाद, डिप्टी मेयर मंजूर खान, जिप अध्यक्ष रश्मि सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं जिला स्तरीय सभी प्रबंधक शामिल हुए। इस ...