बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की दी गयी जानकारी फोटो : हिलसा महिला : हिलसा में बैठक में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की जानकारी देते मुख्य पार्षद धनंजय कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद हिलसा सभागार में मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने लोगों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की जानकारी दी। कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण अभियान को नई उड़ान मिलेगी। इसके तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दो लाख 10 हजार तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बैठक में नगर प्रबंधक गौतम कुमार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिव कुमार, नगर मिशन प्रबंधक अनुज कुमार, बैजू शंकर गिरी, अनामिका कुमारी, नेहा कुमारी, राधा रानी, जूली कुमारी, रेणु कुमारी व अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...