आदित्यपुर, दिसम्बर 31 -- गम्हरिया, संवाददाता। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित जिले की सैकड़ों महिलाएं पोर्टल खुलने का राह देख रही हैं। पोर्टल नहीं खुलने से हजारों आवेदन लटके पड़े हैं। वहीं, महिलाएं नगर निगम एवं अंचल कार्यालय का रोज चक्कर लगा रही हैं। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लगे शिविर में सबसे अधिक आवेदन महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जमा किये थे। लेकिन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल नहीं खुलने से महिलाएं परेशान हैं। जिले के 9 प्रखंडों से लेकर आदित्यपुर नगर निगम, सरायकेला नगर पंचायत एवं कपाली नगर परिषद क्षेत्र में लगाए गए शिविर में सबसे अधिक मंईयां योजना के आवेदन जमा किए गए थे। ग़म्हरिया प्रखंड एवं नगर निगम मिलाकर अंचल में ही करीब 14 हजार आवेदन जमा हैं। इस...