मऊ, जुलाई 8 -- मऊ। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. श्वेता त्रिपाठी ने बताया उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य कोविड-19 के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 तक लाभ प्राप्त हुआ है। उनमें से जिन लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन लाभार्थियों को इण्टरमीडिएट की परीक्षा के बाद आगे की शिक्षा जारी रखने पर ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। आगे की शिक्षा में प्रवेश लेने का प्रमाण जिला प्रोबेशन कार्यालय मऊ कमरा नंबर-45 में उपलब्ध कराना होगा। अधिक जानकारी के जिला प्रोबेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...