अररिया, अक्टूबर 12 -- सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी की ओर से मजरख और आमगाछी पंचायत के पांच विद्यालयों में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए शिविर लगाकर नि:शुल्क टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारंभ मध्य विद्यालय लेटी प्रधानाध्यापक भदई सरदार तथा एएनएम विभा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय में टीकाकरण से किया गया। सिकटी प्रखंड स्थित मवि लेटी, मवि मुरारीपुर विद्यालय बारुदह तथा मवि आमगाछी तथा विद्यालय बौका उत्तर के प्रागंण में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नि:शुल्क एचपीवी टीकाकरण की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत नौ वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों को टीका लगाया गया। सीएचसी सिकटी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजमत राणा ने बताया कि ब...